मैं निम्नलिखित निवेदन करता हूं :
१) मैं प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का निवासी हूं ! मैने दिनांक 27 अगस्त 2021 को आरटीओ, ऑफिस, प्रयागराज में ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस हेतु एप्लीकेशन जमा किया था, जिसका एप्लीकेशन नंबर 27927***** है, 200 रुपए ऑनलाइन जमा करने के उपरान्त मेरा एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन सफलता पूर्वक स्वीकार हो गया !
२) मेरा एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार होने के उपरान्त मुझे दिनांक 09/11/2021 को समय 3:00 से 5:00 के मध्य आरटीओ, ऑफिस, नैनी, प्रयागराज उपस्थित होने का संदेश भेजा गया !
३) आज दिनांक 09/11/2021 को 3:00 बजे आरटीओ, ऑफिस, नैनी, प्रयागराज लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु उपस्थित हुआ तो वहां के R.I. महोदय द्वारा मुझे यह बताया गया की दिनांक 31/08/2021 से without gear bike का लर्निंग लाइसेंस बनना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है !
४) मुझ आवेदक द्वारा आपसे यह जानने का अधिकार है कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 31/08/2021 को बिना gear bike का लर्निंग लाइसेंस बनना बंद कर दिया गया था तो मेरे द्वारा जो बिना gear bike लर्निंग लाइसेंस बनाने की फीस रुपए 200 जमा किया था उसे वापस करने की जवाब देहि किसकी है ? और इस बात की जानकारी की 31/08/2021 से बिना gear bike का लर्निंग लाइसेंस बनना बंद हो गया है इसकी भी सूचना देने की मुझ आवेदक को दिनांक 09/11/2021 से पहले किसकी जिमेदारी थी !
अतः आपसे निवेदन है कि पारग्राफ नंबर ४ में मुझ आवेदक द्वारा पूछी गई जानकारी का समुचित उतर उपलब्ध करवाने का एवं उपरोक्त जानकारी देनी की जिम्मेदार किस अधिकारी/कर्मचारी की है उन्हे भविष्य में ऐसी जानकारी उपलब्ध करने की हिदायत दे तथा मुझ आवेदक द्वारा बिना gear bike का लर्निंग लाइसेंस के लिए जमा धनराशि रुपए 200 वापस कर मुझ आवेदक को अवगत करे !
दिनांक: 09/11/2021
आवेदक,
आदित्य विक्रम
RTO India customer support has been notified about the posted complaint.
My application number is - [protected]
D.o.b[protected]