आरटीओ
वाहन बिभाग अँधेरी वेस्ट
मुम्बई 400058
सेवा में निवेदन,
विषय: ड्राइविंग लाइसेन्स पुनः चालू
महोदय,
मेरा नाम नित्यानन्द सिंह है।
ड्राइविंग लाइसेन्स नंबर -MH[protected] है जो कि म्हाडा अंधेरी वेस्ट आरटीओ से बना है।
सर मैं 10 मार्च 2020 को goa गया था वहा पर मेरे सेठ जी की लड़की का शादी था और वहां पर गाड़ी तेज थोड़ी तेज चलने की वजह से मेरा चालान हुआ था 300 रुपया जो कि मैं उसी समय भर दिया था उसके बाद में मुम्बई आ गया, कुछ महीना बाद 26 audust 2020 को मेरा लाइसेन्स expire हो गया जिसके बाद मई आरटीओ गया रिन्यूअल करने तो मुझे मालूम चला कि मेरा लाइसेन्स ब्लॉक है, जब मैंने वहां की सहायता अधिकारी श्री अजय पाटिल जी से बात किया तो वो बोला कि 10 दिन में हो जाएगा उसके बाद जब मैं 10 दिन बाद गया तो मेरे साथ बदतमीजी से ब्याबहार किया और मेरा सब पेपर श्री जयराम लोखंडे जी जो कि अनब्लॉक डिपार्टमेंट में से है उनके पास दे दिया वो मुझे एक महीने बाद आने को कहा, जब मै एक महीने बाद गया तो वो मेरा सब पेपर गुम कर दिया था जब मेरा कोई भी पेपर उनके पास नही मिला फिर वो मुझसे बोला को आपके पास उसका कॉपी है तो देदो मैं खोलने की कोशिश करूंगा लेकिन आज 9 महीना से ऊपर हो गया आजतक मेरा ड्राइविंग लाइसेन्स अनब्लॉक नही हुआ ।
अतः श्रीमान से आग्रह है कि इसमें मेरा लाइसेन्स का जांच किया जाय और अनब्लॉक करने में मेरा सहायता करें और मै अनब्लॉक डिपार्टमेंट काउंटर no 11 श्री जयराम लोखंडे जी का नंबर भेज रहा हु उनसे बात करें और मेरा सहायता करें।
Mr.jairam lokhande
Mob-[protected]
[protected]@gmail.com
मैं सदा आपका आभारी रहूंगा
Nityanand singh
[protected]
RTO India customer support has been notified about the posted complaint.