सम्माननीय प्रधानमंत्री जी ट्राई ने जो डीटीएच पर फैसला दिया है उसमें बहुत बड़ी गड़बड़ी है, पहले ₹320 में सारे चैनल आते थे, अब ट्राई के फैसले के बाद अगर उन सारे चैनल को हम सिलेक्ट करें तो बिल ₹800 से ऊपर हो जाता है, तो यह फैसला किस हिसाब से उचित है?पहले जितने चैनल आते थे, उसके आधे चैनल भी अगर सिलेक्ट करें तू भी बिल पहले से ज्यादा 450/- तक आता है? जब ट्राई चाहती है कि बिल कम हो तो इन्होंने सही से हिसाब क्यों नहीं लगाया?इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे हो गई?आप तुरंत इस पर रोक लगाएं, बिल कम होने की बजाय 3 गुना बढ़ रहा है| जब ट्राई यह चाहता है कि जो देखेंगे उसका ही पैसा देना है तो 130 का ट्राई का पैक लेना क्यों जरूरी है? मान लो किसी को सिर्फ स्टार प्लस 1 चैनल देखना है तो उसका मंथली बिल 193rs आएगा| 154 ट्राई का पैक, ₹20 चैनल सिलेक्ट करने का चार्ज, ₹19 स्टार प्लस का चार्ज, कुल मिलाकर 193 रुपए, सिर्फ एक चैनल लेने पर भी| यह कैसा निर्णय है, और इसके पीछे किसका हाथ है?और यह निर्णय कैसे उचित है कृपया इसकी जानकारी तुरंत मुहैया कराए?
TRAI customer support has been notified about the posted complaint.