| Address: Jaipur, Rajasthan, 302019 |
सेवामे
श्रीमान जी से निवेदन है की मेने axis बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाया था कार्ड न० [protected] है| जो मुझे दिनांक 15/9/17 को मिला इसी बीच फर्जी बैंक अधिकारी बनकर मेरे रजिस्टर्ड मोबाइल [protected] पर काल अलग अलग मोबाइल न० से फोन आया था जिनका न० [protected] or [protected], [protected], [protected], [protected] यह काल मेरे रजिस्टर्ड और अन रजिस्टर्ड न० पर दो दिन तक काल आती रही काल करके बताया की बैंक से बोल रहे है और उसने मेरे कार्ड न० कार्ड की डिटेल और एक्सपाइरी डेट पता, मोबाइल आदि की जानकारी देकर मुझे झासे में लेकर बताया की आपका कार्ड एक्टिवेट करना हैं और पिन जनरेट करना है और आपको कार्ड के साथ गिफ्ट बाउचर भी देंना है यह कहकर मेरे से ओटिपी न० ले लिया और मेरे खाते से 8306 रूपये की खरीदारी quantum enterprise नाम से निकाल लिया गया इसका पता मेरे रजिस्टर्ड मोबाइल पर आने पर मेने तुरंत बैंक के काल सेंटर पर काल करके कार्ड को ब्लोक करवाया और बैंक को सूचित किया |
श्रीमान जी से निवेदन है की मेरे साथ धोखा हुआ है और इस कार्य में बैंक की कर्मचारी, अधिकारी, प्रतिनिधि, और कोरियर वाला भी सामिल हो सकता है क्योकि मेरी निजी जानकारी बैंक के स्तर पर ही बाहर आई जिससे मेरी निजी गोपनीयता भंग हुई उसके लिए बैंक के सबंधित अधिकारी जिम्मेदार है उसी जानकारी के आधार पर मेने उसकी बातो में विशवास कर लिया और बैंक अधिकारियों ने मुझे विश्वास में लिए बीना ही कार्ड को एक्टिवेट कर दिया और मुझे बताया भी नहीं गया, जिसके कारण में धोखे का शिकार बना जबकि की पिन न० शिकायत करने तक नही दिया गया | तो जो कॉल मुझे बैंक अधिकारी बन कर आई उन्हें ये भी कसे पता की मेरा पिन नहीं आया और ये कॉल पिन बनवाने के लिए बैंक की तरफ से कॉल किया गया हैं, ये सब जानकारी सिर्फ बैंक के पास होनी चाहिए किसी दुसरे को कसे पता इस से ये पता चलता हैं की मेरा अकाउंट सेफ नहीं हैं और अधिकारी की तरफ से बैंक में जाने पर मुझे बोला गया की ये मेरी जिमेवारी नहीं हैं, आप पुलिस स्टेशन जाओ या हेल्प लाइन पे कॉल करो.
बाकी जानकारी में मेरे बयानों में दे दूंगा इस और नियमानुसार कार्यवाही की जावे और मुझे न्याय दिलवाया जावे |
प्राथी
धीरेन्द्र कामरा पुत्र श्री सुभाष कामरा
अशोक पुरा गली न० 3 न्यू सांगानेर रोड सोडाला जयपुर
मोबाइल न० [protected], [protected]
Axis Bank customer support has been notified about the posted complaint.