| Address: Sonbhadra, Uttar Pradesh, 231222 |
महोदय,
उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि मेरा फोन कनेक्श्न पिछले बहुत समय से मेरे किसी काम नहीं आ रहा है, इसके लिए मैंने जब पिछली बार दिनांक 08.08.2018 को बिल जमा करवाया था, ( जिसका बिल नंबर-[protected]
बिल दिनांक-08.08.2018 राशि-869.0 ) तब उक्त कनेक्श्न को बंद करने के लिए एक प्रार्थना पत्र भी संबन्धित कार्यालय जो कि एन टी पी सी कॉलोनी, शक्तिनगर जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश में स्तिथ है, में दिया था । परंतु उसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई और दिनांक-03.09.2018 को फिर से मुझे बिल भेज दिया गया, जो कि सरासर गलत और उपभोक्ता के हितों के विरुद्ध है ।
चूंकि यह फोन मेरे पहले भी काम मे नहीं आ रहा था और अब भी किसी काम नहीं आ रहा है, अत: आपसे फिर अनुरोध है कि इस फोन कनैक्शन को बिना किसी भुगतान के तकाजे के बंद कर दिया जाए क्योंकि मैंने पहले भी आपके कार्यालय में सूचना दी थी, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाकर फिर से बिल भेजकर मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, जो कि गलत है ।
आपसे करबद्ध निवेदन है कि यदि अब भी इस कनैक्शन को बंद नहीं किया तो मैं भविष्य में आने वाले बिलों का भुगतान भी नहीं करूंगा, जिसकी ज़िम्मेदारी भी आपकी स्वंम की होगी ।
अत: इस संबंध शीघ्रतिशीघ्र कार्यवाही कर मुझे अनुग्रहीत करे एवं सिक्यूरिटी डिपाजिट शीघ्रतिशीघ्र वापस करें ।
धन्यवाद।
प्रार्थी,
नागेश्वरी प्रसाद गुप्ता
[protected]
[protected]@yahoo.com
Bharat Sanchar Nigam [BSNL] customer support has been notified about the posted complaint.