सेवा में
श्रीमान महोदय अवगत करते है की मैंने 05 /05 /2018 को brodband बिजनेस प्लान लगाया है विभाग की तरफ से ४ एमबीपीएस स्पीड देने को बोला गया लेकिन मुझे १ एमबीपीएस से ज्यादा स्पीड न मिलने के वजह से बार बार विभाग का चक्कर लगाना पड़ रहा है, विभाग द्वारा मुझसे पूरा पैसा जमा करा कर सिर्फ लाइन चालू कर दिया गया, उसके बाद मैंने बाजार से madam खरीद कर खुद ही सेट किया लेकिन स्पीड न होने से काम नहीं कर पा रहा हु | एक महीने से ज्यादा हो गया बीएसएनएल ऑफिस जाता हु तो सभी इधर उधर की बात करते है, कनेक्शन का बिल भी आ रहा है, मै जिओ सिम से काम कर रहा हु |
मेरा लैंडलाइन चालू है सिर्फ brodband बंद करना है जो विभाग नहीं कर रही है |
अतः श्रीमान जी से निवेदन है की प्राथी का brodband बंद कराने की कृपा करे, प्राथी आपका बहुत आभारी रहेगा |
प्राथी
Adya Shankar Pandey
Landline No- [protected]
Bharpurline, Chunar, Mirzapur, U.P.
Bharat Sanchar Nigam [BSNL] customer support has been notified about the posted complaint.