| Address: 795, भरतनगर गांधीधाम |
आज दिनाक 27/10/22 को मेरा छोटा भाई महिपाल सिंह और बहन चंदा कुंवर, रानिप अहमदाबाद बस डिपो से गांधीधाम जाने के लिए बस कंडक्टर से पूछ कर बैठे, उस दौरान कंडक्टर ने कहा कि सीट खाली हैं दोनो लोग बस में बैठ गए, वहा से 20 किलोमीटर बस चलने के बाद कंडक्टर बोलने लगा की बस में सारी सीट बुक हैं और आप लोग यही रास्ते में उतर जाए, जब मेरे भाई ने कंडक्टर से पूछा की अपने पहले सीट के लिए हा क्यू बोला तो कंडक्टर बदतमीजी करने लगा, और उन लोगो बस से उतारने के लिए बस गलत रूट और टाइम बताने लगा, और बोलने लगा की अहमदाबाद से गांधीधाम बस 12 घंटे का समय लेगी और रूट लंबा हैं, आप लोग बस से उतर जाओ, मैने कंडक्टर से फोन पर बात करनी चाही तो कंडक्टर ने चिल्लाते हुए बात करने से मना बोल दिया, के दबाव के बाद दोनो बच्चे बस से उतर गए, चुकी दोनो अहमदाबाद पहली बार आए थे और अनजान थे, किसी तरह किसी इंसान की मदद से गीतामंदिर बस डेपोट पहुंचे वहा पहुंचते हुए भी ऑटो वाले ने 300 रुपए जैसे किराया लिया, और वहा जाकर दूसरी बस में बैठे,
स्टाफ की लापरवाही के कारण अगर दोनो बच्चे रास्ता भटक जाते और कोई घटना गट जाती तो उसका जिम्मेदार कोन होता, , ,
बस नंबर GJ 18 Z 7530
रानिप बस डिपोट से गांधीधाम
27/10/22
धर्मेन्द्र सिंह
[protected]
Gujarat State Road Transport Corporation [GSRTC] customer support has been notified about the posted complaint.