डियर सर
मैने २०१६ मे धाकड मोटर्स देई जिला- बून्दी राजस्थान से हिरो आईस्मारट बाइक खरीदी थी, यह बाइक जब से खरीदी हे तब से हि तकनिकी खऱाबी थी टायरो मे नासुर बने हुए हे, रिंग लिकेज हे, जिसके कारण हवा रुक नही पाती हे, इन्जन मे भी दिक्कत हे, इस मामले मे मै तीन बार हिरो मोटोकोरप मे आनलाइन शिकायत भी कर चुका हू, शिवम मोटर्स बून्दी वाले रिपेयंरिग भी करते हे लेकिन कोई संतोषजनक रिजल्ट नही मिला, अब तक मै तीन बार आनलाइन शिकायत कर चुका हू, धाकड हिरो मोटर्स वाले तो हमारी मजाक भी बनाते हे कि यह आनलाइन शिकायत की गाडी आ गयी, इन्होने मैरे से यू भी कहा था कि एक्सिडेन्टल बताकर क्लेम उठा लेते हे, लेकिन हमने मना कर दिया। इस चक्कर मे हम सर्विस भी बुन्दी कराने लग गये, पूर्व आनलाइन शिकायत नं[protected],[protected], नयी गाडी के भी धक्के लगाने पडते हे, अब आप से निवेदन हे कि इस बाइक को बदलवाने की कृपया करे। धन्यवाद
Hero MotoCorp customer support has been notified about the posted complaint.
Sir I go for resolution for this problem more then five time. It's my last try to solving problem if not done then I throw this product to hero moter office main branch