Service center -ANAND FAB AUTO SALES SERVICE
JHANSI ROAD, , CHHATARPUR, CHHATARPUR, 471001,
State Code: 23 Contact: [protected], [protected]
Model - Hero Duet BSIII
Registration number MP16S5990
Mobile numbers [protected]
श्रीमान मैं कल 10/09/2021 10:33AM को हीरो सर्विस सेंटर अपनी स्कूटर की सर्विस करवाने गया था जिसका का job card number SR#[protected]RSRB[protected] हैं जो की पूरी तरह से सही थी फिर मैं अपनी स्कूटर को वही सर्विस सेंटर पर छोड़ आया फिर उसी दिन 12:27PM को हीरो सर्विस सेंटर के Superviser का कॉल इस नंबर से [protected] आया था जिसके द्वारा बताया गया की आपकी गाड़ी की wire मे कोई दिक्कत आ गई है तो में तुरंत वहा इस बात को सुनकर सर्विस सेंटर गया तो देखा कि स्कूटर की पूरी wiring kit, hero service centerके staff की गलती से मेरी वायरिंग जल गई है जब मैंने कहा जो आपकी गलती से मेरी wiring kit जली है उसको ठीक करके दे तो service सेंटर के मैनेजर जितेंद्र कुमार शर्मा द्वारा कहा गया की इसके लिए आपको पेमेंट करना और अभी यह स्टॉक में नहीं तो आपको स्कूटर को एक हफ्ते के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। तो मेरे द्वारा कहा गया यह आपके स्टाफ की गलती के कारण हुआ इसलिए इसका भुगतान में नहीं करुगा में केबल सर्विसिंग का चार्ज दूंगा क्युकी मेरी स्कूटर सर्विस से पहले पूरी तरह से सही थी इसके लिए मेरे द्वारा hero moto corp के टोल फ्री [protected] से शिकायत भी की गई है जिसका शिकायत क्रमांक[protected] है अतः आपसे निवेदन है मेरी स्कूटर की जो भी wiring kit, hero service center ANAND FAB AUTO SALES SERVICE के स्टाफ से सर्विस के दौरान खराब हुई उसको बिना cost के एवं जल्द से जल्द बदले ताकि मैं इससे मुझे बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
Hero MotoCorp customer support has been notified about the posted complaint.
We want to make sure this is taken care of! We request you to share your Registered Mobile Number, Dealer Details, and VIN (Vehicle Identification Number) with us on app.[protected]@heromotocorp.com for our representative to connect with you.
Regards,
Team Hero MotoCorp