| Address: surkhab chowk sirsa haryana, Allahabad, Uttar Pradesh, 125055 |
श्रीमान जी
निवेदन है कि में रोहताश वर्मा पुत्र श्री कन्हैया लाल निवासी 7/653, गली भगत सिंह पार्क वाली, शिव चौक, सिरसा का रहने वाला हूँ श्रीमान जी दिनांक[protected] समय रात्री करीब 9:30 बजे में और मेरा दोस्त प्रवीन कुमार के साथ सुरखाब चोंक, डबवाली रोड़ पर स्थित झुथरा पेट्रो सिटी पर तेल डलवाने गये | श्रीमान जी हमने झुथरा पेट्रो सिटी से 200 रूपये का तेल डलवाने के बाद वहा के सेल्समेन से मोटर साईकिल में हवा भरने का निवेदन किया जिस पर वहां तेनात सेल्समेन ने कहा कि हमारे पम्प पर हवा भरने के लिये कोई कर्मचारी फालतू नही हैं हमारे बार-बार निवेदन करने के बाद सेल्समेन ने कहा हम हवा नही भरेगे तुम से जो होता हैं कर लो तुमने जिसको शिकायत करनी हैं कर लो हमारे पम्प के मालिक कि बहुत चलती हैं यह कह कर उक्त सेल्समेन ने अभद्र व्यहवार व भाषा का प्रयोग करने लगा | इसी दोरन पम्प पर तेनात गनमेन आया और हमारे साथ अभद्र व्यहवार करने लगा व हमे देख लेने कि धमकी दी |
श्रीमान जी जब मैने पम्प पर लिखे आप के विभाग के अधिकारी श्री राजेश कुमार जी से मोबाईल नम्बर[protected] से सम्पर्क किया और उन को अपनी मोखिक शिकायत दी | जिस पर आप के विभाग के अधिकारी श्री राजेश कुमार जी ने झुथरा पेट्रो सिटी सिरसा के मेनेजर साहब को मोके पर भेजा लेकिन वहा तेनात सेल्समेन व गनमेन ने उनकी एक ना सुनी और हमारे साथ अभद्र व्यहवार करते रहे |
श्रीमान जी इसके बाद हमने दोबारा आप के विभाग के अधिकारी श्री राजेश कुमार जी से मोबाईल नम्बर[protected] से सम्पर्क किया तो उन्होंने सुबह कार्यवाही करने का आश्वासन दिया | जब हमने अगले दिन दिनांक[protected] सुबह आप के विभाग के अधिकारी श्री राजेश कुमार जी से मोबाईल पर सम्पर्क किया उन्होंने ने हमे शाम 5 बजे झुथरा पेट्रो सिटी सिरसा में बुलाया लेकिन श्री राजेश कुमार जी ने शाम 4 बजे हमे फोन पर सूचित किया कि झुथरा पेट्रो सिटी के मालिक बाहर गये हैं इसके बाद सोमवार को सुबह 10 बजे का समय दिया लेकिन उसके बाद आप के विभाग के अधिकारी श्री राजेश कुमार जी ने ना तो कोई सतोषजनक जबाब दिया और ना ही सेल्समेन व गनमेन के खिलाफ कोई कार्यवाही की |
अत: आपसे निवेदन है कि आप उपरोक्त कर्मचारी व झुथरा पेट्रो सिटी सिरसा मालिक पर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करे
धन्यवाद सहित
पार्थी
रोहताश वर्मा पुत्र श्री कन्हैया लाल
निवासी 7/653, गली भगत सिंह पार्क वाली, शिव चौक, सिरसा
Indian Oil Corporation [IOC] customer support has been notified about the posted complaint.
Oct 01, 2019
Updated by Rommy Bhinder ROHTASH VERMA[protected]
Consumer No : 52043