Feb 25, 2019
Updated by Sk10 हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल
ये तीनो पट्रोल पम्प कंपनी गत दिनों राजस्थान में 10 हजार पट्रोल पम्पो के आवंटन की बिज्ञप्ति निकाली थी और ड्रा के माध्य्म से आवंटन किया जाना था पर कम्पनी वालो ने तीन ग्रुप निश्चित किये थे
जो इस प्रकार है
ग्रुप 1 = जिसके पास जमीन है वो आवेदन कर सकता है
ग्रुप 2 = किराया की जमीन लेकर आवेदन कर सकता है
ग्रुप 3 = जिसके पास जमीन नही है वो भी आवेदन कर सकता है
पर sir जी इसमें कंपनी वाले बता रहे है कि 1st चांस ग्रुप 1 वालो को दिया जाएगा किसी भी पम्प में यदि आवेदन ग्रुप 1 में आवेदन किया है तो पहला मौका उसको दिया जाएगा
में ये कहना चाहाता हूं जब ड्रा ही किया जाना था तो इन्होंने 3 ग्रुप क्यों दिए 3 ग्रुप दिए है तो ड्रा में सभी 3 ग्रुप को शामिल किया जाना चाहिए नही तो पहले ये 1 ग्रुप में ही आवेदन मंगवाना चाहिए था ये तो गरीबो से लूट है चुनावी साल में गरीबो को लूटा जा रहा है
पट्रोल पम्पो में सभी को शामिल किया जाना चाहिए
सभी को इसका मौका मिलना चाहिए
सभी ग्रुप का एक साथ ड्रा निकाला जाए तभी सभी
को मौका मिले ड्रा आने पर तो ग्रुप 3 वाले भी जमीन खरीद लेगे
Thanks
Richa Vaid
[protected]@gmail.com
Thanks
Richa Vaid
[email protected]