सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री जी,
उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ।
विषयः-दंबगई कर प्रार्थी के घर पर कब्जा करने की सोचकर प्रार्थी के घर में आग लगाने तथा प्रार्थी व
उसके परिवार का अनिष्ट करने की धमकी देने की शासन प्रशासन से शिकायत करने के बाद पुनः प्रार्थी व उसकी पत्नी को धमकी देने वाले वाले उक्त कलीमुश्शान खां पुत्र स्व0 जीशान खां पर विधिक वैधानिक, कानूनी कार्यवाही अमल में लाने तथा निजी स्वार्थवश आरोपी कलीमुश्शान खां का साथ देने वाली थाना कटरा पुलिस के विरुद्ध भी उचित कानूनी कार्यवाही करने के सम्बन्ध में।
महेदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं सलीम पुत्र स्व0 समीर, निवासी ग्राम फीलनगर, थाना-मीरानपुर कटरा, जनपद शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश का हूं। मेरे पिता स्व0 समीर पुत्र स्व0 गुलशेर ने नेशनल हाईवे 24 पर विद्युत उपकेन्द्र कटरा के सामने, थाना-मीरानपुर कटरा में सन 2010 में रजिस्टर्ड बैनामा के द्वारा मकान की जमीन खरीदी थी। उसी जमीन पर मैं अपना मकान बनाकर पिछले 05 वर्षाें से रह रहा हूं। मेरे द्वारा अपने मकान के आगे अपने व परिवार की जीविकोपार्जन हेतु लकड़ी का खोखा रख चाय बेचने का कार्य किया जा रहा है। जो मेरी रोजी रोटी का एकमात्र सहारा है। मेरे पड़ोसी कलीम उश्शान खां पुत्र स्व0 जीशान खां, निवासी मीरानपुर कटरा, जनपद शाहजहांपुर द्वारा मेरे मकान के बराबर में पेट्रोल पम्प का निर्माण किया जा रहा है। पिछले काफी दिनों से उक्त कलीम उश्शान खां मेरा घर/होटल हथियाकर मुझे वेघर व बेरोजगार करना चाहते है। जब मैंने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होने मुझ पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब मैं इस पर भी नहीं माना तो उक्त कलीम उश्शान खां ने अपने 6-7 साथियों को लेकर मेरे घर पर धावा बोल दिया और धमकी देने लगे। उक्त कलीम उश्शान खां ने मुझे डराया धमकाया और धमकी दी कि अगर तुमने जगह खाली नहीं की तो तुम्हारे घर में आग लगा दूंगा, तुम्हे झूठे मुकदमों में फंसा दूंगा।
महोदय, मैंने उक्त मामले में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से लेकर प्रधानमंत्री तक शिकायती पत्र भेजकर न्याय की मांग की थी। पुलिस प्रशासन से थाना कटरा पुलिस को जांच सौंपी गयी परन्तु थाना कटरा पुलिस ने इस मामले को दूसरा ही रूप दे दिया। मैंने कलीमुश्शान खां पुत्र स्व0 जीशान खां के द्वारा प्रार्थी के घर पर धावा बोलकर गुण्डागर्दी व दबंगई कर घर में आग लगाने व प्रार्थी को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने के मामले में उक्त कलीमुश्शान खां के विरुद्ध विधिक, वैधानिक व कानूनी कार्यवाही की मांग की थी परन्तु पुलिस ने इस मामले में निजी स्वार्थवश पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए उक्त कलीमुश्शान खां पर तो कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन उल्टा प्रार्थी को ही थाने पर 2 घण्टे तक बंदी बना कर रखा। जब ये मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो थाना कटरा पुलिस ने तुरन्त प्रार्थी को छोड़ दिया।
पुलिस के इस भेदभाव पूर्ण रवैये से स्वतः स्पष्ट हो जाता है कि थाना कटरा पुलिस भी उक्त कलीमुश्शान खां से मिली भगत के चलते निजी स्वार्थवश प्रार्थी पर अनैतिक दबाव बना रही है। जबकि पुलिस ने प्रार्थी द्वारा दिये गये शिकायती पत्र पर तनिक भर भी न्यायपूर्ण कार्यवाही नहीं की। जिसके परिणामस्वरूप हौसलाबुलंद उक्त कलीमुश्शान खां ने प्रार्थी व उसकी पत्नी को दिनांक 03.09.2018 को पुनः धमकी दी है।
अतः श्रीमान जी आपसे विनम्रता पूर्वक अनुरोध है कि दंबगई कर मेरे घर पर कब्जा करना चाहने वाले और मुझ पर दबाव बनाने, मेरे घर में आग लगाने तथा मुझे व मेरे परिवार का अनिष्ट करने की धमकी देने वाले कलीम उश्शान खां पुत्र स्व0 जीशान खां की शासन प्रशासन से शिकायत करने के बाद पुनः प्रार्थी व उसकी पत्नी को धमकी देने वाले वाले उक्त कलीमुश्शान खां पर विधिक वैधानिक, कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की अनुकम्पा करें। साथ ही निजी स्वार्थवश उक्त कलीमुश्शान खां का साथ देने वाली थाना कटरा पुलिस के विरुद्ध भी उचित कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें। आपकी अति महान कृपा होगी।
दिनाॅक: 04.09.2018
प्रार्थी
सलीम पुत्र स्व0 समीर,
निवासी- ग्राम फीलनगर,
नेशनल हाईवे 24 पर,
विद्युत उपकेन्द्र कटरा के सामने,
पो0 व थाना-मीरानपुर कटरा
जिला-शाहजहांपुर उ0प्र0-242301
मोबइल फोन: [protected]
I am living in chalthan near kadodara, surat. The road from chalthan is heavily damaged due to rain.
Because of that most of vehicles have got damaged.
Many of vehicles got swaped.
Requesting you to take necesaary action to repair. The same...