आगरा शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के शहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग19 के, चौडीकरण का कार्य चल रहा है जिसमे शहरी वस्तियो की जल निकासी हेतु आरसीसी नाले का निर्माण कार्य नही कराया जा रहा है जिससे राजमार्ग के किनारे स्थित शहरी वस्तियो की जल निकासी नही हो सकती और यह वस्तिया हमेशा जल मग्न रहेगी जिससे इन वस्तियो के अस्तित्व का खतरा है, , आगरा नगर निगम द्वारा कहा गया है कि हम सडक के किनारे नाले का निर्माण कार्य नही कर सकते यह कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की इकाई को ही कराना है, , यह समस्या ग्रस्त कालोनी नीरव निकुंज फेज २, , बजरंग नगर, , हरदीप एंक्लेव, , सिकन्द्रा आगरा उ०प्र० पिन282007 है, ,
[protected]