| Address: Meerut, Uttar Pradesh, 250001 |
महोदय जी
सविनय निवेदन यह है कि मै रजिया बेगम पत्नी श्री जलीसुद्दिन पुत्र स्व0 श्री नूरुद्दीन निवासी मकान न. 236, ईदगाह कॉलोनी, लिसाड़ी रोड, मेरठ आपको अवगत कराना चाहती हूं कि मेरे पति का 22.09.2019 को स्वर्गवास हो चुका है।
मेरे सौतेले बेटे फैसल जलीस ने फर्जी दस्तावेज़ो पेश कर उक्त मकान के बिजली के मीटर में मेरे पति का नाम हटवा दिया है और अपने नाम को दर्ज करने की प्रार्थना पत्र दिया है, जिसकी कार्यवाहीं बिना किसी सूचना व दस्तावेज़ो की जांच के चार दिन के अन्तर्गत आपके विभाग के कर्मचारी श्री तरुण द्वारा बाबू श्री सचिन की आईडी से पूरी हो चुकी है और फैसल जलीस का नाम दर्ज कर दिया गया है।
जब इस बात की जानकारी लिखित रूप से दिनांक 7.11.2019 को एक्शन ऑफिसर, बिजली विभाग, माधव पुरम, मेरठ को दी गई तो तत्काल ही उन्होंने क्षेत्र के एसडीओ को इस केस की 3 दिन के अन्तर्गत जांच कर रिपोर्ट जमा करने के लिखित रूप से आदेश दिए। आपके विभाग के जे0ई0 श्री योगेश जी सहित दो कर्मचारियों द्वारा 8.11.2019 को उक्त मकान का निरीक्षण भी किया जा चुका है। मुझे लगभग एक महीना हो चुका है लेकिन अब तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है। आपके विभाग के अधिकारियों द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज़ो को कई बार जमा भी करवा दिया गया है परन्तु किसी भी प्रकार का निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है।
आपके विभाग के कर्मचरियों के मिलीभगत से गलत तरीक़े से काम को पूरा किया गया है, लेकिन अब वह अपने काम को सुधारने के बजाए केस को राजनीतिक तरीक़े से उलझा रहें हैं, जिसकी वजह से समय की बर्बादी तो हो ही रही हैं, आपके विभाग की बदनामी भी हो रही है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस मामले की जांच करवाएं और उक्त मकान के बिजली कनेक्शन में मेरे सौतेले बेटे फैसल जलीस का नाम हटवा कर पूर्व स्तिथि यानी मेरे पति स्व0 श्री जलीसुद्दिन या मेरे नाम को डालने की कृपा करे। आपकी अति कृपा होगी।
सधन्यवाद।
प्रार्थिनी
रजिया बेगम
पत्नी स्व0 श्री जलीसुद्दिन
निवासी मकान न. 236, ईदगाह कॉलोनी, लिसाड़ी रोड, मेरठ।
मोबाईल-[protected]
Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam [PVVNL] customer support has been notified about the posted complaint.
Jan 04, 2020
Updated by Ayesha Sidd विभाग का कहना है कि एस डी ओ साहब की आईडी जेनरेट नहीं हो रही इसलिए बिल की आई डी में नाम का संशोधन नहीं हो सकता।