श्री रोहित त्रिपाठी S/o. श्री कमला पति त्रिपाठी निवासी- देवरी, पोस्ट- नीबी, जिला- इलाहाबाद (जिसे तत्पश्चात सूचना प्रदाता कहा गया है)
यह कि सूचना प्रदाता ने दिनांक 17/08/2017 को समय 08:44 PM पर आपकी कम्पनी Paytm से मोबाइल ऑर्डर किया, जिसका मॉडल Apple iPhone 6 32GB (Space Gray) है, जिसका मूल्य 200/- (दो सौ रुपये) है, जिसको सूचना प्रदाता ने बखूबी देखकर ऑर्डर किया, जो की ऑर्डर पूर्ण हो गया और सूचना प्रदाता के Paytm Wallet अकाउन्ट से 200/- (दो सौ रुपये) कट गयें, जिसका ऑर्डर नंबर [protected] है,
ऑर्डर पूर्ण होने के पश्चात सूचना प्रदाता ने ऑर्डर की स्थिति की जाँच की, तो सूचना प्रदाता को यह ज्ञात हुआ की उनके द्धारा किया गया ऑर्डर पूर्ण है व उन्हे मोबाइल Apple iPhone 6 32GB (Space Gray) दिनांक 22/08/2017 तक कोरियर के द्धारा मिल जायेगा,
तत्पश्चात दिनांक 18/08/2017 को सूचना प्रदाता को Paytm के द्धारा मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमे दिनांक 17/08/2017 को समय 08:44 PM पर किए गए ऑर्डर मोबाइल जिसका मॉडल Apple iPhone 6 32GB (Space Gray) को कैंसिल कर दिया गया है,
तत्पश्चात दिनांक 18/08/2017 को सूचना प्रदाता ने Paytm Customer Care मे संपर्क किया, तब सूचना प्रदाता को यह बताया गया की ऑर्डर संख्या: [protected] मे दिया गया मूल्य 200/- (दो सौ रुपये) है जो की नहीं होना चाहिए, जिसके कारण आपका ऑर्डर कैंसिल कर दिया गया है,
तब सूचना प्रदाता ने उन्हे यह ज्ञात कराया की ऑर्डर संख्या: [protected] मे दी गयी मूल्य 200/- (दो सौ रुपये) है जिसको मैने बखूबी देखर ऑर्डर किया है, व ऑर्डर पूर्ण हो चुका है व आपने मेरे Paytm Wallet अकाउंट से पैसे भी काटे है, और हमे आपने मोबाइल Apple iPhone 6 32GB (Space Gray) दिनांक 22/08/2017 तक देने का वादा भी किया है,
इस प्रकार Paytm के द्धारा सूचना प्रदाता को धोखा दिया गया है, व भरोसे को तोडा गया है, एवम पैसे लेने के पश्चात ऑर्डर कैंसिल करके सूचना प्रदाता को दिमागी रूप से भी परेशान किया गया है,
लिहाजा सूचना प्रदाता के द्धारा Paytm कम्पनी को दिनांक: 10/09/2017 तक का समय दिया जाता है की Paytm कम्पनी दिनांक: 10/09/2017 तक ऑर्डर संख्या: [protected] मे की गयी मोबाइल जिसका मॉडल Apple iPhone 6 32GB (Space Gray) है, सूचना प्रदाता द्धारा दिये गये समय दिनांक: 10/09/2017 तक सूचना प्रदाता को प्रदान किया जाये,
यदि Paytm कम्पनी दिये गये समय दिनांक: 10/09/2017 तक ऑर्डर संख्या: [protected] मे की गयी मोबाइल जिसका मॉडल Apple iPhone 6 32GB (Space Gray) है, Paytm कम्पनी ने सूचना प्रदाता को दिये गये समय दिनांक: 10/09/2017 तक नहीं प्रदान किया जाता है तो सूचना प्रदाता संविदा भंग की शिकायत उपभोक्ता फोरम मे की जायेगी,
यह कि सूचना प्रदाता उपरोक्त कम्पनी से वाद व्यय वसूलने की कार्यवाही भी संस्थित करेगा l
• किसी भी दशा मे न्याय क्षेत्र इलाहाबाद ही रहेगा,
भवदीय
सलग्न:
1- ऑर्डर की स्क्रीनशॉट,
2- ऑर्डर की स्थिति की स्क्रीनशॉट,
3- ऑर्डर कैंसिल की स्क्रीनशॉट, द्धारा अधिवक्ता
4- Paytm Customer Care से की गयी बात की DVD,
[protected][protected]×[protected]-------
Sep 11, 2017
Updated by Rohit Tripathi Allahabad यह की paytm कम्पनी को इस बात की लीखीत सूचना दिनांक 28/08/2017 को प्राप्त हो चुकी है।
यह की Paytm कम्पनी ने आज दिनांक 11/09/2017 तक सूचना प्रदाता से नाही बात करने कि कोशिश की और नाही सूचना प्रदाता को आर्डर की वस्तु भी अभी तक प्रदान नही किया, ,
Oct 13, 2017
Updated by Rohit Tripathi Allahabad Paytm Fraud
Oct 13, 2017
Updated by Rohit Tripathi Allahabad PayTm Is Fraud
Please Dont purchase any product..