महोदय,
मेरे द्वारा पंजाब नेशनल बैंक, डी0ई0ए0एल0 शाखा, रायपुर रोड, देहरादून में पी0पी0एफ0 खाता सं0- 469200पीपीएफ[protected] दिनांक 2.4.2019 को खुलवाया है। दिनांक 02.03.2020 तक मेरे द्वारा अपने उक्त पी0पी0एफ0 खाते में रू0 24000/- जमा कराये गये थे, जिस पर दिनांक 24.03.2020 को रू0 1015/- मात्र का ब्याज दिया गया।
अवगत कराना है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में सरकार द्वारा पी0पी0एफ0 खाते में लगभग 7 प्रतिशत से अधिक की ब्याज दर निर्धारित की गयी थी, जिसके अनुसार मुझे मेरे पी0पी0एफ0 खाते में लगभग रू0 1700/- का ब्याज दिया जाना था, परन्तु मुझे मात्र रू0 1015/-ब्याज दिया गया।
पी0एन0बी0 बैंक की सम्बन्धित शाखा में सम्पर्क करने पर अवगत कराया गया कि यह तो साॅफ्टवेयर द्वारा स्वनिर्धारित ब्याज धनराशि है, जिस पर सुधार नहीं किया जा सकता है।
अतः अनुरोध है कि मेरे पी0पी0एफ0 खाता सं0- 469200पीपीएफ[protected] में ब्याज की धनराशि का पुनः आगणन करते हुए सही ब्याज दिलवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने की कृपा करें।
(पंकज चैहान)
Punjab National Bank [PNB] customer support has been notified about the posted complaint.
Jun 26, 2021
Updated by Panki@123 महोदय,
मेरी कंपलेंट आई0 डी0 सं[protected], जो पी0पी0एफ0 में गलत (कम ब्याज) ब्याज देने से सम्बन्धित है पर आज 105 दिवस बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
अतः मेरी पी0पी0एफ0 खाते में गलत (कम ब्याज) ब्याज दिये जाने से सम्बन्धित शिकायत का निवारण कराने का कष्ट करें।
(पंकज चैहान)