| Address: Ranchi, Jharkhand, 834001 |
13 सितम्बर की शाम 5:45 बजे रिलायन्स डिजिटल, संध्या टावर, पुरुलिया रोड, लालपुर, रांची, झारखण्ड, 834001 स्टोर से मैकबुक प्रो MD 101HN A, Rs. 57990 में ख़रीदा। जिसका सीरियल नंबर SC1MIV52DETY3 और रिलेशनशिप no. [protected] है। श्रीमान मैं पत्रकार हूँ और खबर लिखना मेरा काम है। मैं पिछले 16 वर्षों से रेमिंगटन कीबोर्ड में लिखता हूँ. मैंने अपने काम के हिसाब से लेनेबो का एक लैपटॉप इसी स्टोर में फ़ायनल किया था। लेकिन उस काउंटर के ठीक बगल में एप्पल का भी डिस्प्ले था। एप्पल के प्रतिनिधि मि. देव ने खुद आकर मुझे बताया की आप एप्पल के अलावा कोई भी लैपटॉप ले वह 2-2.5साल से ज्यादा नहीं चलेगा। लेकिन मैकबुक न सिर्फ उसका तीनगुना चलेगा, बल्कि कोई भी दिक्कत होने पर रिपेयर होने के बजाय रिप्लेस होगा। और न्यूज़ लिखने के अलावा भी उस लैपटॉप से होने वाला सभी काम इसमें भी बेहतर होगा। लैपटॉप का ऐसा कोई काम नहीं है जो इसमें नहीं हो सकता है। मुझे उनकी सलाह पसंद आई और मैंने मैकबुक ले लिया। उसी रात को जब मैं उसे लेकर ऑफिस गया तो उसमे ऑन लाइन न्यूज़ रैप तो आता है लेकिन रेमिंग्टन की बोर्ड में टाइपिंग नहीं होती है।
श्रीमान मै रेमिंग्टन में ही हिंदी टाइप करता हु। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी इसमें इसकी व्यवस्था नहीं दिख पाई। यानी ये मेरे लिए बेकार है।
उसके बाद 14 सितम्बर को हमने रिलायंस जमशेदपुर में कार्यरत मि. सुरेश तिवारी फिर रांची रिलायंस में कार्यरत उत्तम सिंह से भी एक्सचेंज के बारे में बात की। सभी ने आश्वस्त किया की हो जायेगा। सभी ने स्टोर मेनेजर से बात करने को कहा। 15 सितम्बर को मै स्टोर पर गया भी। मि. तिवारी और मि. सिंह का भी हवाला दिया. उत्तम सिंह से तो मेनेजर ( रचना जी ) की बात भी हुई . हमने भी मेनेजर से बात की लेकिन मुझे ये कह कर आपने लौट दिया की बिल हो चूका है अब कुछ नहीं किया जा सकता है। मने काफी अनुरोध किया की या तो इसे मेरे लायक बना दिया जाय या जो लैपटाप ( जो हमने पसंद किया था ) मेरे लायक हो वही दे दिया जाय। लेकिन मेरी एक न सुनी गयी। मुझे सर्विस सेंटर भेज गया। सर्विस सेंटर में बताया गया की विंडो लेकर दीजिये 1725 रुपया लगेगा इंस्टॉल कर देंगे। उसमे न्यूज़ रैप सपोर्ट करेगा.मैंने नहीं कराया . श्रीमान मैं रिलायंस का स्थाई कस्टमर हु। मुझे इस कार्यशैली से कंपनी का भरोसा उठ गया है। आघात हुआ है। क्योंकि मेनेजर ने केवल असहयोग ही नहीं किया, बिल के बारे में झूढ बोला मेरे साथ धोखा किया गया. मुझे १३ को तात्कालिक बिल दिया गया था. जबकि 18 सितम्बर को बाय मेल बिल भेज गया है।
एक ठगी और की गयी। मुझे लैपटॉप के साथ साउंड सिस्टम पहले दिन नहीं दिया गया। 15 को जब हम स्टोर पर गए तो पूछने पर हमसे 791 रुपया लेकर साउंड सिस्टम दिया गया।
श्रीमान ये लैपटॉप मेरे लिए किसी काम का नहीं है। इसकी जगह दूसरे लैपटॉप का विकल्प देने के लिए मैंने कंपनी के तमाम अधिकारियो को मेल भेज, अनुरोध किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
आभारी
रंजन कुमार
रांची
[protected]
Reliance Digital customer support has been notified about the posted complaint.
Oct 20, 2017
Updated by ranjan balu हमने[protected] को Apple -MacBook Pro लैपटॉप Sr. No –C1MRV52EDTY3 59900/- में reliance digital purulia road ranchi से खरीदा था। मैं दूसरे कंपनी का लैपटॉप तय किया था लेकिन खरीदने के समय सेल्समैन ने कहा कि मैकबुक हर वह काम कर सकता है जो दूसरे लैपटॉप से हो सकता है, जबकि दूसरे लैपटॉप से यह पांच गुना अधिक समय तक चलेगा। लेकिन जब हम इसे अपने ऑफिस हिंदुस्तान अखबार लेकर गए तो उसमें newswrap or 4C lipika software काम नहीं करता है। हमने दूसरे ही दिन इसकी शिकायत की। कंपनी के वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि रिप्लेस हो जाएगा, हमनें काफी प्रयास किया लेकिन कंपनी वालों ने मेरी एक नहीं सुनी। हमने जिला उपभोक्ता फोरम में केस भी किया, वहां बताया गया कि जिस सेल्समैन ने वादे किए थे कि इस लैपटॉप में सबकाम होगा, उसका पता तलाशकर लाईए। उसके बाद हमनें INGRAM में[protected] को शिकायत की, वहां केस को निष्पादित बता दिया गया, जबकि, आज तक मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
We have noted your complaint and the same has been forwarded to our customer service team. They will get in touch with you directly to resolve your concerns. However, request you to provide us with an alternate number so that we can successfully contact you.
Regards,
Reliance Communications