| Address: New Delhi, Delhi |
मैं सीलमपुर J-ब्लाक मे रहता हुँ और हमारी पुरी गली वाले लोग (मकान न.- 59, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 82, 83, 84, 21, 16) सिवरो के Over Flow से बहुत परेशान है, सारी गंदगी सिवरो के भरे होने के कारन सिवरो के ऊपर से ही बहती हैं जिसकी वजह से गली मे बहुत ही गंदगी और बदबू रहती हैं, हमने कई बार इसकी शिकायत संबधित कार्यालय मे की पर कोई सुनवाई नहीं हुई व लगातार हमें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं, जिधर एक तरफ मोदी जी सफाई पर ज़ोर दे रहे हैं वही हमारी पुरी गली मे इसका उल्टा ही हो रहा हैं !
कार्यालय के कर्मचारी ना तो ठिक ढंग से शिकायत पर कोई कार्यवाही करते हैं और ना ही ठिक ढंग से पेश आते हैं, अत: आपसे निवेदन हैं कि कृप्या आप इस गंभीर समस्या से हमे निजात दिलवाए !
आपकी बड़ी कृपा होगी !
!! धन्यवाद !!
( प्रार्थी )
नाम: जावेद खान
पता: जे- 59, न्यू सीलमपुर, दिल्ली-53
मो.न.: [protected]
Delhi Jal Board customer support has been notified about the posted complaint.