| Address: Sangli, Maharashtra, 416410 |
| Website: indian railway ( IRCTC) |
आदरणीय रेल मंत्री जी,
आपको अवगत करना चाहूंगी मै एक घटना से जो बीती रात्रि दिनाँक (१४/१२/२०१७) गुरुवार को रात्रि ०३:१५ पर मिराज स्टेशन पर मेरे माँ-बाप के साथ घटित हुई हैा मेरे अभिभावक बैंगलोर के यशवंतपुर स्टेशन से पुणे स्टेशन के लिए यात्रा कर रहे थे. ट्रैन संख्या (12629 / संपर्क क्रांति). प.न.र संख्या- (४८५८२१७५२३). पुणे से पहले मिराज स्टेशन पर रात्रि के अंधरे का फायदा उठाकर एक अज्ञात व्यक्ति उनके कोच में जबरन घुस आया और उनका पर्स छीनकर भाग गया, मेरी माता जी के शोर मचाने पर मेरे पिता जी ने जब उससे अपना पर्स छीनने का प्रयास किआ तो चोर ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया, जिससे कि उनके सर पर चोट आयी है. मेरे पिता जी मधुमेह के रोगी है, और वह काफी हताहत हुए है इस घटना से.
चोरी किये हुए पर्स में निम्लिखित सामान रखा था,
१) १०, ००० रुपए नकद
२) ३२ ग्राम सोने की चैन ( ५०, ००० रूपए की कीमत )
३) नया मोबाइल फ़ोन ( सैमसंग १०, ००० रूपए की कीमत का )
४) सौंदर्य प्रसाधन का सामान ( २००० रूपए की कीमत का)
५) दवाइयां (३००० रूपए की कीमत की)
६) पैन कार्ड, वोटर कार्ड और भी अन्य सामान जो की बेहद ज़रूरी था.
आपसे अनुरोध है की कृपा करके हमें हमारे हुए नुक़सान का हर्ज़ाना तथा जो मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न हुआ है, उसका भी खामियाज़ा अदा करें.
हम आपसे सकारात्मक कर्यवाही की उम्मीद करते है।
उम्मीद है की हमें हमारे रेल मंत्री की तरफ से निराशा हाथ नहीं लगेगी.
पत्र के प्रतिउत्तर की प्रतीक्षा में
Indian Railways customer support has been notified about the posted complaint.
Dec 15, 2017
Updated by Shweta Saksham Mathur not yet, not have receive any message from indian railway