| Address: vpo malook pur (dhani malook pur ) Teh. abohar, Fazilka, Punjab, 152117 |
श्री मान जी, नेशनल हाइवे नम्बर '07' के ऊपर पिछले कुछ दिनों में पुलियों का निर्माण किया गया था, लेकिन जो पुलियां है वो सड़क से ऊंची है उनका लेवल सड़क के बराबर नही, जिस की वजह से पुलियों के इर्द गिर्द दोनो तरफ बहुत खतरनाक गड्ढे बने हुए है, जिनहे तेज रफ्तार साधन बहुत ज़ोर से बजते है । क्योंकि ये पुलियां दूर से नही दिखती, सभ से बुरी हालत nh 7, पर अबोहर-मलोट के बीचों बीच गांवो बलुआना में है जो कि बहुत खतरनाक है, इसको 2 बार पहले भी रिपेयर किया जा चुका है लेकिन घटिया मटीरियल की व्रतों के कारण यह बस 1-2 माह तक ठीक रहती है उसके बाद उसी हालत में हो जाती है किर्पया जल्द से जल्द इसकी रिपेयर करवाई जाए ।
धन्यवाद सहित
दीप कंबोज मलूकपुर