सर, मेने दिनांक 09/06/2020 को olx पर टाटा मोटर्स कंपनी में जॉब के लिये आवेदन किया था, दिनांक 11/06/2020 को [protected] नंबर सोनिया सिंह ने मुझे फ़ोन किया कि टाटा मोटर्स में आपके क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस के हिसाब से आपको जॉब मिल जाएगी आप इसी नंबर पर अपना फोटो, आधार कार्ड, और अपनी लास्ट क्वालिफिकेशन कि मार्कशीट व्हाट्सअप्प कर दीजिये, डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपका 24 घंटे में टेलीफोनिक इन्तेर्वेव हो जायेगा, इन्तेर्वेव में सेलेक्ट होने के बाद आपको 1250 रूपए फाइल चार्ज देना होगा, दिनांक 11/06/2020 को [protected] नंबर से फ़ोन आया जिसपर रोहित सिंह बात कर रहा था उसने मेरा इन्तेर्वेव लिया और मुझे सेलेक्ट कर लिया, सेलेक्ट होने के बाद मेने रजिस्ट्रेशन फीस जमा अ/क नंबर [protected] ifsc code - punb0481000 में 1250 रूपए जमा करवा दिए उसके कुछ देर बाद मेरे ए मेल पर उन्होंने ऑफ़र लेटर भेज दिया, उसके उन्होंने सिक्यूरिटी और hdfc bank में सैलरी अकाउंट खुलवाने के लिये 5000 रस मांगे उसके बाद उन्होंने मुझे जोइनिंग लैटर मेल किया लेकिन जोइनिंग लैटर और ऑफर लैटर को ध्यान से देखने पर पता चला कि यह सब फ्रॉड हे, मेने तुरंत उनको फ़ोन किया और इस सम्बन्ध में जानकारी दी, और मेने कहा कि मुझे मेरे पुरे पैसे वापस लोटने का कष्ट करे तो उन्होंने बोला कि कंपनी आपको पुरे पैसे 15 दिनों में लोटा देगी, लेकिन अभि तक मेरे पास वहां से कुछ भी रकम नहीं आई हे और साथ ही उन्होंने मेरा फ़ोन नंबर भी ब्लैकलिस्ट में दाल दिया हे जिससे मेरी उनसे बात नहीं हो पर रही हे कृपया इस सम्बन्ध में मेरी सहायता करने कि कृपा करें |
Tata Motors customer support has been notified about the posted complaint.
Jul 15, 2020
Updated by Harsh1982 What happens to my complaint of 26 June 2020, when my this complaint will resolve.